logo

खबर-तलाई में डुबने से दो मासुम की मौत, पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर। समीपस्थ ग्राम पंचायत सांकरीया खेड़ी के गांव रामनगर के दो मासूम बालक की गांव के समीप ही बनी तलाई में डूबने से मौत हो गई प्राप्त जानकारी अनुसार रामनगर के दिव्यांग युवक शिवलाल रावत के दो मासूम पुत्र युवान उम्र करीबन 10 वर्ष एवं विहान उम्र करीब 8 वर्ष की गांव के पास ही पानी की तलाई में डूबने से मृत्यु हो गई गांव वासियों के अनुसार दोनों मासूम घर पर ही थे पिता तो कुकड़ेश्वर एक व्यापारी की दुकान पर काम करते हैं एवं मां खेत पर गई थी बच्चे खेलते खेलते तलाई के पास पहुंचे होंगे व डूबने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जिन्हें गांव वालों ने बाहर निकाला एवं परिजनों को सूचना दी बड़ी दुखद घटना गांव में घटित हुई है पूर्व सरपंच रामचंद्र रावत सचिन प्रहलाद रावत एवं ने बताया कि हमें जैसे खबर लगी घटनास्थल पर जाकर देखा बड़ी ही दुखद घटना है सरपंच मनोहर राठौर से संपर्क किया तो उन्होंने बताया मैं भी बाहर हूं लेकिन बड़ी दुखद घटना घटित हुई है एक गरीब परिवार के दो पुत्र थे दोनों की पानी में डूबने से मौत होने से गांव में शोक की लहर छा गई है घटना की सूचना थाना कुकडेश्वर पर दी गई सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया।

Top