logo

खबर-ऐतिहासिक जीत पर सांसद का हुआ स्वागत अभिनंदन

कुकड़ेश्वर। लोक सभा चुनाव के पश्चात प्रथम बार नगर आगमन पर सांसद सुधीर गुप्ता का  नगर के नागरिकों एवं भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया कार्यक्रम में मनासा क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध माधव मारु, जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार,महामंत्री सुखलाल पवार ,भाजपा मंडल अध्यक्ष मदनलाल रावत,महेंद्र पटवा उपाध्यक्ष सोनाली पटवा ,उज्जवलज पटवा विधानसभा संयोजक नरेंद्र मालवीय, कैलाश घाटी,मदन मौर्य पूर्व मंडल अध्यक्ष शंकर लाल मालवीय आदि की उपस्थिति में मां सरस्वती की पुजा अर्चना कर कार्यक्रम शुभारंभ कीया कार्यक्रम में मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम  पार्षद राजू खाती, मुकेश बागोरिया, टीना सागर पेंटर, कौशल्या मोदी ,विजेश माली  रामु कछावा, युवा नेता उज्जवल पटवा, विनोद मोदी, देवीलाल काका, लोकेश तुगनावत, गजेंद्र कोचर, भगवाती प्रसाद सोनी राहुल गुजर, प्रताप ठाकुर, संजय मुजावदिया, अशोक खींची  आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन लोकेश मोदी ने किया व अंत में आभार मंडल महामंत्री सुरेश मेघवाल माना। इस अवसर पर भाजपा मंडल, जिला, मोर्चा, पदाधिकारी वरिष्ठ जन युवा साथी मात्र शक्ति कार्यक्रम मे उपस्थित थे।

Top