logo

खबर-नगर में मूसलाधार बारिश गर्मी से मिली राहत

रामपुरा। नगर में आज मानसून की पहली बारिश हुई प्रातः 9 बजे से अनवरत समाचार लिखे जाने तक जोरदार बारिश जारी रही अचानक तेज बारिश से आमजन जीवन अस्त-व्यस्त हो चला नगर के बस स्टैंड,  छोटा बाज़ार बडा बाजार सब्जी मंडी चारों तरफ पानी ही पानी से लोग परेशान दिखे नगर के मध्य स्थित लालबाग में नगर के विभिन्न हिस्सों का पानी तेज बहाव के रूप में भारी मात्रा में जमा होकर बहने लगा इससे कई दुपहिया वाहन तेज बारिश में बह गए लगभग 2 घंटे से हो रही बारिश से नगर वासियों को तेज गर्मी एवं उमस से राहत मिली वही बच्चो ने भी बारिश में नहाने का लुफ्त उठाया।रामपुरा नगर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेज बारिश के समाचार मिले हैं।

Top