कुकडेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी कुकडेश्वर में पी मानसुन की पहली बारिश ने आमजन को आनंदित किया भीषण गर्मी एवं लु के थप्पड़ों और अंत गर्मी से शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे अचानक आकाश में घनघोर बादलों के बीच रिमझिम बारिश के बाद तेज झमाझम बारिश प्रारंभ हुई जिससे नगर वासियों ने भीषण गर्मी से राहत की साहस ली एवं नगर में पहली बारिश से हर जन के चेहरे खिल उठे बारिश करीबन 1 घंटे तक झमाझम होती रही समाचार लिखे जाने तक बारिश प्रारंभ है। आमजन को बेसब्री से मानसून की बारिश का इंतजार है। खेर मानसुन की अच्छी बारिश से आमजन ने राहत की साहस ली और खुशी मनायी।