logo

खबर-फुलपुरा में सम्पन्न हुई हिन्दू जागरण मंच की जिला बैठक

कुकडेश्वर। रामपुरा कुकडेश्वर रोड़ से लगे फुलपुरा के अति प्राचीन चमत्कारी वीर बालाजी हनुमान मंदिर के सभागृह में राष्ट्र सेवा को समर्पित सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति के रक्षक हिन्दू जागरण मंच जिला नीमच कि बैठक फुलपुरा बालाजी मंदिर कुकड़ेश्वर में हुई कार्य क्रम का शुभारंभ बालाजी के दर्शन पुजन के साथ माँ भारती व माँ अहिल्या बाई के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसमें पप्रथम सत्र का उद्घाटन सत्र समारोह में मालवा प्रांत कार्यकारणी सदस्य नेपाल सिंह  ढोडिया, प्रांत कार्यकारणी सदस्य भगवान सिंह चौहान एडवोकेट,का समस्त जिले के पदाधिकारियों व सदस्यों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ इसी क्रम में समापन सत्र मे मालवा प्रांत संघठक मोहित  सेंगर के उद्बोधन से हुआ उक्त कार्य क्रम में नीमच जिले की सभी तहसीलों से सदस्य उपस्थित थे उक्त अवसर पर मनासा, रामपुरा, कुकडेश्वर के सभी हिन्दू जागरण मंच के स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

Top