logo

खबर-वांछित फाउंडेशन मध्य प्रदेश के तत्वाधान में पौधारोपण एवं महिला सम्मान कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

गाँधीसागरवांछित फाउंडेशन के तत्वाधान में वांछित फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीता  मेहरोत्रा (दिल्ली ), रीता टंडन ( प्रयागराज )  व प्रदेश अध्यक्ष श्री गिरजाशंकर जी शर्मा जी के नेतृत्व मे रणजीत सिंह चौहान (ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष ) की उपस्थिती में रविवार को श्रीराम मंदीर गॉधीसागर नं आठ पर  औषधिय गुणों से युक्त पौधों का पौधारोपण किया गया एवं मातृ शक्ति सम्मान किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुनीता मेहरोत्रा ने कहा कि वांछित फाउण्डेशन देश भर मे अति पिछडो , वंचितो, शोषित वर्ग परिवार के लिए कार्य कर रहा है यह फाउण्डेशन ऐसे वर्ग परिवार को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाया जाता है  मध्यप्रदेश मे यह फाउण्डेशन पूरी तत्परता से अपनी सेवाए दे रहा है आज गाँधीसागर में यूपी, हरियाणा, दिल्ली सहित मध्यप्रदेश के वरिष्ट कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम मे अपना सहयोग प्रदान कर रहे है । रणजीत सिंह चौहान ने अपने उदबोधन में कहा कि वांछित का अर्थ ही वंचित होता है और यह फाउण्डेशन पौधारोपण के साथ भानपुरा मुख्यालय मे तीन दिवसीय निःशुल्क वस्त्र , चप्पल, मौसम अनुसार वस्तुए वितरीत कर रहे है । कार्यक्रम में रीता टंडन प्रयागराज ( यूपी ) साक्षित , विष्णु पारीदार, योगी शिवनाथ (हरियाणा ) मदन पाटीदार लोकेश जोशी ( इंदौर )लालचंद , गोरधन भट्ट सहित  मनीष परिहार ( सरपंच ),सत्यनारायण रत्नावत, राजेन्द्र सोनी, माधुलाल गुर्जर, पूरन माटा, राकेश जैन, खुदीराम विश्वास सहित कई महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन वांछित फाउण्डेशन के सदस्य श्याम धाकड ने किया ।

Top