कुकडेश्वर। मध्यप्रदेश विधुत वितरण कंपनी मनासा क्षेत्र कुकडेश्वर का एक अजीबो गरीब मामला देखने में आया जब एक किसान के द्वारा लगाए गए निजी पोल से अन्य किसान को जो की विगत 10 वर्ष से अन्य जगह से कनेक्शन लेकर खेत की सिंचाई कर रहा था को विच्छेद कर किसान की दबंगई या विधुत सहकारी समिति की तानाशाही के चलते किसान व पत्रकार भंवरलाल माड़िवाल के खेत पर निजी खर्च से लगाए पोल और विधुत लाइन से सड़क के पार कनेक्शन दिया जबकि किसान विगत 10 वर्ष से जिस जगह से विद्युत कनेक्शन लेकर सिंचाई कर रहा था तो अचानक उसको अन्य किसान के निजी खर्च वाले पोल से विद्युत कनेक्शन देने की जरूरत क्यों महसूस हुई क्या कोई राजनीतिक दबाव या कोई अन्य कारण है जो विद्युत मंडल के अधिकारियों को अन्य जगह से कनेक्शन करने को मजबूर होना पड़ा। उक्त प्रेस नोट भंवरलाल माड़ीवाल किसान निवासी कुकडेश्वर द्वारा देते हुए बताया कि कई बार कुकडेश्वर और मनासा के वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित शिकायत की और सूचना अधिकार में भी जानकारी ली और सूचना अधिकार में प्राप्त जानकारी का हवाला देकर अवैध तरीके से पुराना कनेक्शन जो विगत 10 वर्ष से किया हुआ था को विच्छेद कर किसान के निजी खर्च वाले पोल से दिया जाने वाले कनेक्शन को नियम विपरीत होने से हटाने हेतु निवेदन किया परन्तु मनासा के विधुत मंडल के अधिकारी श्री दांगी के द्वारा नियमो को ताक के रखते हुए मुझ किसान को गुमराह करने का कार्य किया जिसकी शिकायत नीमच के वरिष्ठ अधिकारी श्री आचार्य से भी की और दूरभाष पर भी चर्चा की लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला तब किसान ने मजबूर होकर मंगलवार को जिले में होने वाली जन सुनवाई का सहारा लेकर कलेक्टर दिनेश जैन को मय दस्तावेज सप्रमाण शिकायत कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया और पत्र में लिखा की एलटी लाइन से दिया अवैध कनेक्शन विच्छेद किया जावे जनसुनवाई में कलेक्टर दिनेश जैन ने विधुत मंडल के अधिकारियों को दल से जांच कराने के निर्देश दिये।