गांधीसागर। विश्व पर्यावरण दिवस पर पतंजलि योग समिति गॉधीसागर नम्बर तीन पर योगाभ्यास के दौरान प्रातः वन विभाग के अधिकारी अधीक्षक राजेश मण्डावालिया गेम रेन्जर पन्नालाल रायकवार, अंकित सोनी मय स्टॉफ के पहुंचे जहाँ उन्होंने योगा क्लास मे योगाभ्यास किया। साथ ही वन विभाग अधिकारियो ने पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण करने की शपथ दिलाई गई। योग शिक्षक मनीष परिहार ने इस अवसर पर कहा कि जैसे हमारे जीवन में भोजन एवं आजीविका के साधन आवश्यक है उसी प्रकार धरती पर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षो का होना भी आवश्यक है।