रामपुरा। तहसील मुख्यालय के समीप बस्सी ब्लॉक के ग्राम जूनापानी में रहने वाले युवक धन्ना लाल चारण पिता कान्हा जी चारण ग्राम जूना पानी अपने घर के समीप सुबह 6:00 किसी कार्य के लिए गया थाऔर वहीं पर तेंदुए द्वारा युवक पर हमला कर दिया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसके चिल्लाने पर वहां पड़ोस में रहे युवक ने उसे तुरंत अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर रामपुरा शासकीय चिकित्सालय लाया गया जहां पर युवक उपचर्रत है और यह तेंदुए द्वारा की गई कोई पहले घटना नहीं है इससे पहले भी तेंदुआ रामपुरा तहसील मुख्यालय के गांव बैसला रावली कुड़ी बस्सी गूगल खेड़ा एवं जूना पानी में कई बार पहले भी मवेशी एवं लोगों पर हमला कर चुका है परंतु अभी तक वन विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया है ऐसा लगता है वन विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है आज से 3 दिन पूर्व भी एक तेंदुए द्वारा रावली कुड़ी के समीप आतंक मचाया था जिसे वह विभाग के द्वारा पकड़ कर जंगल में छोड़ा गया था।