कुकडेश्वर। नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ेश्वर का 20 दिवसीय आन जाब ट्रेनिंग प्रशिक्षण नगर की ब्यूटी पार्लर पर 1 मई से 24 मई के बीच आयोजित किया गया। संस्था के प्राचार्य ललित मालवीय और व्यावसायिक प्रशिक्षिका रानी प्रजापति ने बताया कि विगत 7 वर्षों से शाला में ब्यूटी एंड वेलनेस विषय सुचारू रूप से चल रहा है। इस कोर्स के माध्यम से छात्राओं को आत्म निर्भर और रोजगारोन्मुखी बनाने का प्रयास किया जाता है। इसमें छात्राओं को सेल्फ गेमिंग, मेकअप, फेशियल, हेयरकट, हेयर स्टाइल, मेनिक्योर, पेडिक्योर, मेहंदी, हेयर स्पा, थेडिंग वेक्सिंग आदि के बारे मे ब्यूटी पार्लर संचालक और वोकेशनल ट्रेनर रानी प्रजापति द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में 10 वीं तथा 12 वीं की 45 छात्राओं ने लाभ लिया।