कुकडेश्वर। नगर परिषद द्वारा बारिश से पहले नगर में एक स्वच्छता अभियान चलाया जाना चाहिए क्योंकि जून माह से मानसून का आगमन प्रारंभ हो जाता है। इसको मद्देनजर रखते हुए नगर परिषद को नगर के चारों ओर पानी निकासी के बड़े नालो की समुचित साफ-सफाई करवाई जाना चाहिए। इसी के साथ नगर के प्रत्येक वार्ड की सभी गलियों की नालियों में भरें कूड़े करकट के साथ ही निर्माण कार्य व कुडे करकट से भरीं नालियों की साफ सफाई कर एक मुहिम चला कर नगर के प्रत्येक वार्ड की सभी गलियों से नालियों की साफ सफाई के साथ ही कीटनाशक दवाई का स्प्रे करवा कर बारिश में भरी नालियों से होने वाले परेशानियों से निजात दिलवाने का काम करवाना चाहिए। नगर परिषद उक्त मिशन पर ध्यान देकर प्रत्येक वार्ड में मुहिम चलाकर नालियों की सफाई करवाने के साथ ही नगर में जर्जर हो रहें भवन व मुख्य और आम मार्ग को अवरूद्ध कर रहे अस्थाई अतिक्रमण आदि पर ध्यान देकर वर्षा पूर्व नगर को सुंदर स्वच्छ बना कर होने वाली परेशानी से निजात दिलवाने का काम करना चाहिए।