logo

खबर-नगर में प्रशासनिक अमले व निर्वाचन में लगे कर्मचारियों की सक्रियता से हुआ शांतिपूर्ण मतदान

रामपुरा। नीमच मंदसौर संसदीय क्षेत्र में 13  जून को होने वाले लोकसभा के चौथे चरण के मतदान में तहसील रामपुरा नगर में हर्षोल्लास व उत्साह के साथ लोगो ने मतदान किया। नगर में यह मतदान प्रशासनिक अमले व निर्वाचन में लगे कर्मचारियों की सक्रियता के साथ शांतिपूर्ण मतदान हुआ। मिली जानकारी नुसार सभी मतदान केंद्रों पर मतदान करने हेतु प्रातः से पुरुष व महिलाओं ने उत्साह पूर्वक मतदान किया शाम 6 बजे तक 72 . 49 प्रतिशत मतदान हो चुका था।  सभी मतदान केंद्रों पर भीषण गर्मी से बचाव हेतु टेंट कूलर पंखे के साथ ही मतदाताओं के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था रखी गई थी। मतदाताओं ने शांतिपूर्ण ढंग से अपने मत का उपयोग करते हुए मतदान किया।

Top