logo

खबर-गर्मी में पानी की बूंद-बूंद के लिए मोहताज, लोगों ने वैकल्पिक स्रोतों का लिया सहारा, पढ़े पूरण माटा की रिपोर्ट

गांधीसागर। नंबर 8 पर दो दिन से जलप्रदाय बंद होने से नम्बर आठ के रहवासी पेयजल को लेकर परेशान दिखाई दिए। जल प्रदाय विभाग ( मप्र पावर जनरेटिंग कम्पनी ) मे पंपिंग स्टेशन पर तकनीकी खराबी के कारण गुरुवार शाम तथा शुक्रवार प्रातः पेयजल वितरण नही हो पाया ग्राम पंचायत गाँधीसागर सरपंच मनीष परिहार द्वारा गाँधी चोक प्रांगण मे ट्यूब वेल लगवा गये उसमे  दो वृहद स्तर पर एक गाँधी चौक तथा एक बंगाली कालोनी परिसर में टंकिया उपलब्ध करवाई गई थी, जो स्थानीय लोगों के लिए भीषण गर्मी मे पेयजल आपूर्ति का सहारा बनी। पूरे ग्राम वासीयों ने इस टंकी से अपनी आवश्यक पूर्ति हेतु  पेयजल का उपयोग किया। यही नही इसी के साथ ग्राम पंचायत द्वारा बंगाली कालोनी नं सात पर भी हेडपम्प सुचारू रूप से चल रहा है आज ग्राम पंचायत द्वारा दो पानी के टेंकरों से प्रत्येक मोहल्ले मे निरन्तर पानी सप्लाय किया जा रहा है।वहीं दूसरी और कल दोपहर से ही वाटर सप्लाई के कर्मचारी मरम्मत कार्य में देर रात तक लग रहे और शुक्रवार प्रात.से ही  कार्य कर रहे हैं वाटर सप्लाय के कर्मचारियों का कहना है कि संभावित आज फाल्ट दुरस्त कर लिया जाएगा और पानी से सुचारू रूप से दिया जाएगा। वन विभाग गाँधीसागर अभ्यारण्य कार्यालय में विगत वर्षों से सोलर ऊर्जा से ट्यूबवेल का पानी का उपयोग भी ग्रामवासी कर रहे है जो आज भी यहाँ भी लोगों ने पानी उपयोग में लिया गया। वही सरपंच मनीष परिहार ने कहा है कि नल जल योजना का भी कार्य चल रहा है जिसमें नवीन पाईप लाईन तथा नियमानुसार प्रत्येक घर में पानी शिघ्र ही उपलब्ध हो जाएगा।

Top