रामपुरा। अत्यंत दुख के साथ सूचित करने में आता है कि दिलीप, कमलेश (मामा) मुजावदिया (चचोर वाले) के बहनोंई एवं स्वर्गीय श्री भेरुलाल जी, राधेश्याम, रामनारायण मुजावदिया के दामाद स्वर्गीय *श्री बंसीलाल जी धनोतिया* हरिपुरा वाला का स्वर्गवास दिनांक 9.5.2024 गुरुवार को हो गया है, जिनका उठावना दिनांक 10.5.2024 शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे पोरवाल पंचायती धानमंडी रामपुरा पर रखा गया है।