रामपुरा। निर्वाचन देश के लोकतंत्र का एक महापर्व है। जिसमे अपने मताधिकार का प्रयोग कर शत प्रतिशत मतदान कर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करना है। उक्त बात प्रेरणा समाजोत्थान समिति नीमच की अध्यक्ष डॉ. प्रेरणा ठाकरे ने जनता को लोकसभा निर्वाचन में मतदान हेतु प्रेरित किए जाने के उद्देश्य से रामपुरा पठार के विभिन्न गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान में कही विदित हो प्रेरणा समाजोत्थान समिति नीमच जो कि महिलाओं, युवक युवतियों, बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जीवन के सर्वांगीण विकास में योगदान प्रदान करने वाली सामाजिक संस्था है। समिति की अध्यक्ष ने कहा की इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए समिति आपको आश्वस्त करती है कि भविष्य में भी समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध रहेगी। उक्त अभियान गाँव बस्सी की बावड़ी, जूनापानी, चेनपुरिया के आसपास के क्षेत्रों में चलाया गया। इस अभियान में आशीष कुमार सोनी, अर्जुन धनगर, वीरेंद्र सिंह परिहार, विष्णु मालवीय, दिलिप नाथ, राधादेवी चारण, पार्वती प्रजापति आदि सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।