logo

खबर-मतदाता जागरूक अभियान और अनूठी पहल,13 मई को मतदान करने के बाद मतदान का दिखाऐगा निशान,प्रति लीटर पर पाऐगा छूट

रामपुरा। शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान के लिए जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन जिला पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जयसवाल जिला पंचायत सीईओ श्री गुरु प्रसाद अनुविभागीय अधिकारी मनासा श्री पवन बारिया एसडीओपी श्री विमलेश एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री जगदीश मालवी आदि अधिकारियों ने मतदाता जागरण अभियान को तेज गति प्रदान करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इसी संदर्भ में प्रदेश के पहले पेट्रोल पंप रियल पेट्रोलियम (नयारा पम्प ) रामपुरा द्वारा मतदाता जागरूक अभियान के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत की है इस पहल को पूरे जिले में लागू करने के लिए अधिकारियों के द्वारा आज रियल पेट्रोलियम रामपुरा का दौरा किया गया। और इस पहल की प्रशंसा की रियल पेट्रोलियम द्वारा 13 मई को  जो भी मतदान करेगा और मतदान का निशान पेट्रोल पंप पर आकर बताएगा ऐसे व्यक्ति को प्रति लीटर डीजल एवं पेट्रोल पर ₹2 की छूट दी जाएगी इससे मतदाता जागरूकता अभियान में यह नई पहल साबित हो रही है साथ ही कंपनी के द्वारा भी ₹2.50 रु की ₹2000 के पेट्रोल लेने पर स्कीम चालू की गई है। अगर इन दोनों को जोड़ते हैं तो 13 मई के दिन मतदान करने वाले व्यक्ति को लगभग ₹5रु प्रति लीटर का फायदा होगा जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है इसलिए रियल पेट्रोलियम रामपुरा सभी मतदाताओं से विनम्र अनुरोध करता है कि वह राष्ट्रहित में अपना मतदान जरूर करें और इस स्कीम का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं । इस अवसर पर अमन जैन रविंद्र पोखरणा पत्रकार विष्णु जी परिहार एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Top