logo

खबर- प्रशासन का नही है इस और ध्यान, हादसे का है इन्तजार

गाँधीसागर। नम्बर आठ एवं तीन के मध्य एक पुलिया विगत चार वर्षों से क्षतिग्रस्त हालत में किसी संभावित हादसे का इंतजार कर रही है। गौरतलब है कि यह क्षतिग्रस्त पुलिया नीमच से  भोपाल के साथ रामगंजमंडी भवानीमंडी शामगढ इंदौर एवं कोटा आवागमन करने वाले वाहनो के मार्ग पर स्थित है। पुलिया ढहने के बाद प्रिन्ट मीडिया में समाचार प्रकाशन अपरांत मामूली दुरस्त कर  विभाग शायद किसी संभावित दुर्घटना अथवा पुलिया की और बदहाल स्थिति में जाने की राह ताक रहा है। सबसे खतरनाक स्थिति वर्षाकाल में बनती है जब पुलिया पर बारिश का पानी तालाब का रूप लेती है जिसमे छोटे चार पहिया वाहन और बाईक सवार को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय रहवासी अनूप सरदार, जीतू योगी, नरेन्द्रसिंह खिंची, विपुल गुप्ता, कमल माली ने बताया कि उक्त पुलिया निर्माण कार्य के अभाव मे कभी भी और ज्यादा ढह सकती है जिससे माल जान का नुकसान की संभावना से इन्कार नही किया जा सकता है। प्रशासन इस विकराल तथा जानलेवा पुलिया की तरफ ध्यान देकर पुलिया का नवनिर्माण कर वाहन चालको को राहत कब तक देता है।

Top