रामपुरा- तहसील मुख्यालय के ग्राम बेसला व आस-पास के गांव में पिछले एक माह से तेंदुआ लगातार पशुओं का शिकार कर रहा है, यह तेंदुआ लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक पशुओं का शिकार कर चुका है और अब तो यह गांव में घुसकर बाड़े में बंधे पशुओं को अपना शिकार बना रहा है बीती रात को 11 बजे प्रभु लाल सत्यनारायण के बाड़े में बंधे गाय के बछड़े पर हमला कर शिकार बनाया ग्रामीणों द्वारा उसे वहां से भगाया गया साथ ही यह तेंदुआ एक व्यक्ति को भी घायल कर चुका है इसकी सूचना वन विभाग के समस्त अधिकारियों और पुलिस विभाग को भी पूर्व में की जा चुकी है परंतु अभी तक इस हमलावार तेंदुए का कोई हल नहीं निकाला गया शायद वन विभाग आगे किसी जनहानि के होने की प्रतीक्षा कार रहे है बीती रात तेंदुए के हमले को लेकरआज 14 अप्रैल 2024 को सभी ग्रामीण जन एकत्रित होकर वन चौकी बैसला मे ज्ञापन देकर अगले दो दिवस में इस तेंदुए का कुछ हल नहीं निकल गया या पकड़ा नहीं गया तो ग्रामीणजन फॉरेस्ट चौकी का घेराव करेंगे एवं जब तक हल नहीं होगा वहीं पर धरना देंगे वही ज्ञापन द्वारा कहा की आपके निर्देशानुसार हम लोगों ने खेतों में जाना भी बंद कर दिया है परंतु अब इस तेंदुए ने गांव के अंदर आकर शिकार करना शुरू कर दिया अतः हम सब ग्रामीण जनों को इस तेंदुए के आतंक से निजात दिलाई जावे।