कुकडेश्वर। नगर परिषद कुकड़ेश्वर नगर की जनता को मूलभूत सुविधा देने में नाकाम साबित हो रही है। इस बार अल्प वर्षा के कारण पानी की कमी होने से नगर में पेयजल की विकट समस्या धीरे-धीरे विकराल रूप लेने लगी है। एवं नगर के निजी व अन्य जल स्रोतों में भी पानी नहीं होने से आम जन परेशान हैं, नगर परिषद को ज्ञात होते हुए भी अभी तक आम जनता को सुलभ पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया वर्तमान में मात्र टेंकरों से परिवहन कर पानी एकत्रित कर चौथे रोज जल सप्लाई किया जाता है। जो की ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो कर मात्रा 10 मिनीट बिना प्रेसर के नाम मात्र का जल सप्लाई कर नगर परिषद अपनी जिम्मेदारी से पाला झाड रही है। परिषद को नगर का जल संग्रह का तालाब भरने के लिए मात्र 8-10 किलोमीटर से पानी लाकर तालाब में डालना है लेकिन 5 से 6 माह हो गए नगर परिषद चाहती तो अन्य निर्माण कार्य को बंद कर नगर में पेयजल समस्या हल करने के लिए गांधीसागर का पानी जो कि किसानों द्वारा बरलाई तक लाया जा रहा है और किसानों के अनुसार उनका खर्च की राशि उपलब्ध करा कर बरलाई से पाइप लाइन डाल पानी का परिवहन किया जा सकता लेकिन नगर परिषद नगर की जनता को मूलभूत सुविधा देना ही नहीं चाहती ऐसा प्रतीक होता है। मुख्यमंत्री जल आवर्धन योजना के द्वारा भी अभी तक नगर में जल सप्लाई नहीं किया गया जबकि पाइपलाइन वगैराह पुरी डाल दी गई है ऐसा सुत्र बताते हैं। इस और जनप्रतिनिधियों ,शासन प्रशासन व जिला अधिकारियों को ध्यान देकर मुख्यमंत्री जल आवर्धन योजना के संबंधित ठेकेदार से शीघ्र ही कुकडेश्वर को पानी उपलब्ध के निर्देश दें।वही नगर परिषद को नगर में चल रहे निर्माण कार्य को रुकवा कर पानी का अपव्यय रोकने के लिए प्रयास कर जल सप्लाई के वक्त जो अपनी व्यर्थ बहता है उसे रोककर पानी बचाने के लिए कोई ठोस कदम उठाना चाहिए एवं नगर की जनता को नगर में प्रत्येक वार्ड व गलियों में समान रूप से जल सप्लाई करने की व्यवस्था करने पर काम करना चाहिए लेकिन नगर परिषद को आम जनता के मूलभूत सुविधा से कोई सरोकार नहीं ऐसा प्रतीक होता है। जबकि कई बार समाचार द्वारा भी शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया नगर परिषद को अविलंब सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के तालाब को भरना चाहिए जिससे कि नगर के अन्य जल स्त्रोत भी चले एवं नगर की जनता पानी के लिए परेशान ना हो अभी तो गर्मी की शुरुआत है आगे यह समस्या और ही विकराल रूप लेकर आम जनता को परेशानी में डाल सकती हैं उक्त बात चर्चा में नगर की बुद्धिजीवी जनता एवं आम पब्लिक ने बतायी है। व मांग की है कि नगर परिषद एक दिन छोड़ पेयजल उपलब्ध करवायें या वर्तमान में चल रही व्यवस्था चौथे रोज जल सप्लाई का समय कम से कम जल सप्लाई आधे घंटे तक देने की मांग की है। जिससे आम जनता को पानी की समस्या से निजात मिल सके।