logo

खबर-सेवा पूर्ण होने पर सादगी पूर्वक जुलुस निकाल कर दी विदाई 

गांधीसागर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी गाँधीसागर मे सहायक प्रथम श्रेणी पद पर दिनेश कुमार शर्मा का 28 मार्च गुरुवार को शासकीय सेवा की 40 वर्ष की अधिशाषी सेवा पूर्ण होने पर कार्यलय से सेवानिवृति प्रदान की गई इस अवसर पर दिपांशु गुप्ता प्रभारी सहायक यंत्री, कुलदीप नकड़ा , प्रकाश गेहलोत , तखतसिंह चन्द्रावत , सरपंच मनीष परिहार , पूरन माटा सहित संपूर्ण स्टॉफ मौजूद था। इस अवसर पर सरपंच परिहार ने कहा कि किसी भी शासकीय विभाग में सेवानिवृति अनिवार्य अंग है और आज यहाँ कार्यरत दिनेश शर्मा ने अपनी सेवाए ईमानदारी और कर्मठता से की बिजली अथवा बिजली बिल की समस्याओ का स्थानीय स्तर पर ही बखुबी से निराकरण करते थे। कार्यक्रम के अपरांत सादगीपूर्वक जुलुस निकाल कर विदाई दी गई ।

Top