logo

खबर-जिला प्रेस क्लब, नीमच (रजि.) का शपथ समारोह 9 मार्च को 

रामपुरा- जिला प्रेस क्लब, नीमच (रजि.) के शपथ विधि समारोह का आयोजन शनिवार 9 मार्च को टाउनहाल नीमच में आयोजित किया जा रहा है। जिसमे जिला प्रेस क्लब, नीमच के नवनिर्वाचित पदाधिकारी शपथ ग्रहण करेगे। नीमच जिला प्रेस क्लब के 2024 के लिए पदाधिकारी व कार्यकारिणी का गठन हुवा।  14 जनवरी को नीमच जिले के तहसील व ग्रामीण पत्रकारों की उपस्थिति में संपन्न हुए हैं। जिसमे नवनिर्वाचित अध्यक्ष विष्णु मीणा एवं पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ समारोह 9 मार्च 2024 को प्रातः 10 बजे स्थानीय श्री अटल बिहारी टाऊन हाल दशहरा मैदान नीमच में सम्पन्न होगा।  इस दौरान जिला प्रेस क्लब के सभी सदस्यों के प्रेस कार्ड का भी वितरण व सहभोज किया जावेगा व जिला प्रेस क्लब नीमच की अधिकृत वेबसाइट का नवीन रूप में विमोचन होगा। उक्त आयोजन हेतु आमंत्रित अथितियो द्वारा स्वीकृति प्रदान करने के बाद समारोह में मुख्य अतिथि नीमच विस क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह जी परिहार, प्रदेश के पूर्व काबिना मंत्री ओमप्रकाश जी सकलेचा, जिलाधीश दिनेश जी जैन, नगर पालिका नीमच अध्यक्ष स्वाति गौरव जी चौपड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन जी पाटीदार व सरक्षंक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। जिले के समस्त जिला प्रेस क्लब के पत्रकार साथियों की उपस्थिति  में जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व  कार्यकारिणी की शपथ सम्पन्न होकर पत्रकार साथियों को मंचासीन अतिथि उनके हित का आशीर्वाद भी देंगे।

Top