logo

खबर- बाइक को बचाने के चक्कर में हुई अनियंत्रित कार, फिर क्या हुआ,पढ़े पूरण माटा की रिपोर्ट

भानपुरा- गांधीसागर भानपुरा मुख्य मार्ग पर चतुर्भुज नाथ फन्टे के समीप सामने से आ रही बाइक को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर कार दो-तीन पलटी खाकर रोड किनारे झाड़ियां में जा गिरी। कार में सवार तीन युवकों में से एक की शासकीय चिकित्सालय भानपुरा में उपचार के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार गांधीसागर फॉरेस्ट रिटरीट में कार्यरत तीन युवक सोमवार 4 मार्च को गांधीसागर से भानपुरा की तरफ कार एमपी 43 सी 9231 सवार होकर आ रहे थे। गांधीसागर भानपुरा मुख्य मार्ग पर चतुर्भुज नाथ फन्टे के समीप सामने से आ रही बाइक को बचाने के दौरान कार अनियंत्रित हो जाने से दो-तीन पलटी खाकर रोड किनारे झाड़ियां में जा गिरी। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार वीरेंद्र उम्र 24 वर्ष निवासी उत्तराखंड हाल मुकाम गांधीसागर, आकाश उम्र 25 वर्ष निवासी अयोध्या हाल मुकाम गांधीसागर दोनों को दुर्घटना में कोई चोटी नहीं आई। एवं विवेक शर्मा उम्र 26 वर्ष पिता रामअवतार शर्मा निवासी कन्नौज कानपुर गंभीर रूप से घायल होने से शासकीय चिकित्सालय भानपुरा लाया गया। यहां उपचार के दौरान विवेक की मौत हो गई। मृत युवक के परिजनों के आने के बाद मंगलवार को पीएम होगा। दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार वीरेंद्र एवं आकाश ने बताया कि हम लोग गांधीसागर से गांधीसागर भानपुरा मुख्य मार्ग से तक्षकेश्वर जा रहे थे। चतुर्भुज नाथ फन्टे के समीप सामने से बाइक लहराते हुए आने से कार अनियंत्रित होकर दो तीन पलटी खा गई। जिससे गंभीर चोट के चलते विवेक शर्मा की मौत हो गई। शासकीय चिकित्सालय भानपुरा परिसर में गांधीसागर फॉरेस्ट रिटरीट इंचार्ज अनिरबन अगवान ने प्रतिनिधि को बताया कि कर में सवार तीनों युवक वीरेंद्र आकाश एवं मृतक विवेक शर्मा कर्मचारी है।

Top