logo

खबर-नगर में चर्म रोग जैसा संक्रमण फैलने का अंदेशा खुजली वाले कुत्तों से फैल रहा संक्रमण,पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर- नगर में एक और तो मौसमी बीमारी के चलते घर-घर में सर्दी खांसी और बुखार के मरीज देखे जा रहे हैं। वहीं दूसरी और नगर के चौराहों गली मोहल्लों में बढ़ते हुए खुजली वाले कुत्ते देखने को मिल रहे हैं। और खुजली वाले कुत्ते नगर में संक्रमण फैला रहे हैं इसकी रोकथाम अति आवश्यक है। नगर प्रशासन को चाहिए की खुजली वाले कुत्तों का इलाज करवाया जाए या अन्य जगह छुड़वाया जाए अन्यथा नगर में चर्म रोग जैसा संक्रमण फैलने का अंदेशा है। नगर प्रशासन आमजन को फैलने वाले संक्रमण से रोकने के लिए संबंधित व जवाबदार इस और ध्यान देकर शीघ्र ही उचित पहल कर आमजन को फैलने वाले संक्रमण से राहत पहुंचाने का कम करें।

Top