कुकड़ेश्वर- नगर के महावीर शासकीय प्राथमिक चिकित्सालय विशाल निशुल्क नेत्र शिविर रविवार को आयोजित किया गया।जिसका विधीवत शुभारंभ में मुख्य अतिथि बतौर नप अध्यक्ष उर्मिला पटवा, उपाध्यक्ष सोनाली पटवा, शिविर के लाभार्थी जन व गोमाबाई नेत्रालय की डां प्रतीक्षा माली, शिविर प्रभारी विजय सेनी, उज्जवल पटवा, महेंद्र पटवा,तेजकरण सोनी आदि ने श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव व सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर विधी विधान पुर्वक शुभारंभ किया उक्त अवसर पर अतिथियों का कुम कुम तीलक व दुपट्टा डाल स्वागत किया गया। शिविर नगर में जनता की सेवा के लिए बनी संस्था सेवार्पण सेवा न्यास द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर रविवार को प्रातः 10 बजे से गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा जिला अंधत्व निवारण समिति के तत्वाधान में शासकीय प्राथमिक अस्पताल कुकडेश्वर में प्रारंभ हुआ जिसमें नगर एवं आसपास के महिला पुरुष प्रातः से शिविर स्थल पहुंचे जहां पर सामाजिक कार्यकर्ता ने पंजीयन प्रारंभ किया जिसमें 153 महिला व 162पुरषों कुल 315 का पंजीयन कर जांच व आपरेशन योग्य 131 करीबन एवं नि शुल्क दवाई,चश्मे के नम्बर आदि निकाले गये।उक्त अवसर पर सेवार्पण सेवा न्यास के शिवनारायण आचार्य,शांतिलाल जोशी, ओम प्रकाश शर्मा, आर एल चौधरी विद्युत, जुगल किशोर व्यास, मधुसूदन आचार्य, प्रहलाद जोशी, भंवरलाल निम्बोदीया, मुन्नालाल बारीवाला, नंदकिशोर मालवीय,सुधीर पटवा एडवोकेट, तेजकरण सोनी व समाज सेवी जन उपस्थित थे व पुरे समय सेवा कार्य में लगे रहे शिविर में गोमाबाई नेत्रालय की टीम ने सभी पंजीयन कर्ता का संतुष्टि पुर्वक जांच की उक्त शिविर में तीन लाभार्थियों का योगदान रहा।