logo

खबर- साफ सफाई करवा कर स्वच्छता अभियान को सफल बनाया जा सकता

कुकडेश्वर- नगर परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत नगर में साफ सफाई नियमित की जा रही हैं। इसी के साथ परिषद नगर के आस्था और श्रद्धा के केंद्र श्री सहस्त्र मुखेश्वर  महादेव के बाहरी परिसर एवं पेयजल के लिए बने कुए के यहां एवं तालाब के चारों और साफ सफाई करवा कर स्वच्छता अभियान को सफल बनाया जा सकता है। नगर परिषद श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव तालाब का निरीक्षण कर पूरे तालाब परिसर की समुचित साफ सफाई का अभियान चलाएं।कुछ समय बाद दस दिवसीय के मेला आयोजित होने वाला है। एवं वर्तमान में तालाब में पानी नहीं होने से तालाब भी खाली है।अगर समय रहते श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव तालाब पर भी स्वच्छता अभियान चला कर स्वस्थ नगर सुंदर नगर बनाया जा सकता है।  नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला पटवा,मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार से जगर के जागरूक आस्था वान लोगों ने मांग करते हुए बताया कि एक बार महादेव मंदिर एवं परिसर, तालाब पाल आदि जगहों पर स्वयं भम्रण कर उचित कदम उठाए।

Top