logo

खबर-विकास कार्य निरंतर जारी रहेगा भाजपा की सरकार है --माधव मारु

कुकडेश्वर- भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जिस तरीके से देश व प्रदेश विकासशील देशों में सामिल हो रहा है उसी प्रकार मनासा तहसील में में विकास कार्य निरंतर जारी रहेगा‌।किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि पिछले पांच वर्षों में तहसील में करीब चार से पांच हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए हैं।इस कार्य काल में भी विकास कार्य चलतें रहेंगे विश्वास रखना चाहिए। उक्त बात नगर परिषद द्वारा आयोजित विकास कार्य के भुमि पुजन अवसर पर श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव तालाब पाल परिसर पर अमृत टु योजना के तहत 45लाख करीब के कार्यो का भुमि पुजन करते हुए मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारु ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी ने हम सब के राम जी के मंदिर में राम जी को विराजित कर राम के देश में राम राज्य की स्थापना की आपके वोट से आज देश में धारा 370 हटायी आप के सहयोग से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी और कई विसम परिस्थितियों में मनासा के विकास को गति देने के लिए भाजपा से विधायक बनाया सभी कार्य होंगे और सभी काम होगे महादेव के सौंदर्य करण व तालाब पाल निर्माण का कार्य प्रारंभ हो रहा है।माधव मारु ने कहा कि नगर को बाय पास योजना भी मिलेंगे व मनासा से भी बड़ा खेल स्टेडियम यहा बनेगा बालिकाओं के लिए गर्ल्स कालेज खोलने की योजना चल रही साथ ही सीसी रोड और सीएम राईज चालु हो जायेंगे। उक्त अवसर पर मण्डल अध्यक्ष मदन रावत ने भी भाजपा सरकार की उपलब्धि गिनाई। विधानसभा प्रभारी नरेंद्र मालवीय ने कहा कि श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर प्रबंधन समिति शीघ्र बनाई जावे।स्वागत भाषण में नप अध्यक्ष उर्मिला पटवा ने नगर में हो रहे विकास कार्यों के साथ ही आवासहीनों को भुमि जिला कलेक्टर गाइड लाइन से अनुमोदित कर दी जायेगी एवं अन्य विकास कार्यों की जानकारी दी इस अवसर पर अतिथियों द्वारा अमृत टु योजना के तहत सहस्त्र मुखेश्वर महादेव तालाब वाटर रिजर्वेशन लागत 29.50 लाख रुपये व आमद रोड़ स्थित सार्वजनिक मुक्ति धाम पर हरित क्षैत्र निर्माण लागत 14.99 लाख के   कार्यो का भुमि पुजन विधी विधान पुर्वक विधायक मारु नप अध्यक्ष उर्मिला पटवा,मुनपा अधिकारी कमलसिंह परमार, पार्षद व मण्डल अध्यक्ष मदन रावत, कैलाश घाटी, नरेंद्र मालवीय व अतिथियों के द्वारा किया गया।नगर परिषद द्वारा सर्व प्रथम अतिथियों का स्वागत किया गया कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों का स्वागत मुक्ति धाम समिति, सीताराम मित्र मंडल ने भी किया कार्यक्रम का संचालन लोकेश मोदी ने किया आभार सुनिल तेजावाला ने किया।

Top