रामपुरा- मध्यप्रदेश के जिला नीमच की तहसील रामपुरा के ग्राम खिमला ब्लॉक में ग्रीनको MP 01 IREP Pvt Ltd. कंपनी द्वारा निर्माणधीन पावर प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे संविदाकार कंपनी ऋत्विक प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निःशुल्क सामान्य चिकित्सा एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन दिनांक 31जनवरी बुधवार को किया गया। उक्त शिविर में कंपनी के पदाधिकारियों अधिकारियो एवं श्रमिकों के स्वास्थ्य की सम्पूर्ण जांच एवं दवा का वितरण निःशुल्क किया गया। सामान्य चिकित्सा एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया।