logo

खबर- श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर का खुला दान पात्र

कुकड़ेश्वर- श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर का दान पात्र तीन माह में जिला कलेक्टर  के आदेशानुसार शासकीय प्रबंधक  पवन बारिया एसडीएम के निर्देश से नायब तहसीलदार नवीन छपरौले थाना प्रभारी जयदीप राठौर की टीम गिरदावर रामदयाल शर्मा, पटवारी प्रवीण कुमावत, विजय पाटीदार, नगर वसुली पटेल राजू पटेल, नगर परिषद  कर्मचारी रामलाल प्रजापत, कोटवार बंसीलाल खींची, कारुलाल खींची पुजारी राजु गोस्वामी, मनीष गोस्वामी एवं सुरेश माली की मौजूदगी में दान पात्र खोला गया जिसमें से प्राप्त राशि 52494 बावन हजार चार सौ चौराणवें रुपये निकले उक्त राशि को महादेव मंदिर प्रबंधन के खाते में जमा करायें गयें।

Top