कुकड़ेश्वर- नगर परिषद कुकड़ेश्वर द्वारा नगर हित में एवं सामाजिक, धार्मिक समाचारों को समय समय पर लगाने साथ ही शासन की जन कल्याणकारी योजना को आमजन तक पहुंचाने और जन समस्या को त्वरित उठाने के साथ निष्पक्ष पत्रकारिता करने पर नगर परिषद कुकडेश्वर द्वारा 26जनवरी को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर नप अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा, उपाध्यक्ष सोनाली उज्जवल पटवा,नायब तहसीलदार नवीन छपरौले, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार व पार्षदों ने झंडा वंदन कार्यक्रम के दौरान सम्मानित नगर के पत्रकार मनोज खाबिया, भंवरलाल माडीवाल, गोपाल दास बैरागी को किया इस सम्मान पर खाबिया व माडीवाल बैरागी को बधाई इष्ट मित्रों द्वारा दी गयी।