logo

खबर-रामपुरा में गणतंत्र दिवस  बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया, छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी आकर्षक प्रस्तुतियां

रामपुरा- तहसील मुख्यालय रामपुरा में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस नगर में बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। प्रातः 8 बजे नगर परिषद प्रांगण में पार्षद रचना-विजय दानगढ़ द्वारा ध्वजारोहण किया गया। बाद नगर के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की रैली नगर परिषद प्रांगण से प्रारंभ हुई जो नगर के बड़ा बाजार, लालबाग, शिवाजी चौराहे, छोटा बाजार, धानमंडी, एवं नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई दशहरा मैदान पहुंची। जहां नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती सीमा-जितेंद्र जागीरदार द्वारा ध्वजारोहण ध्वजारोहण किया गया। मुख्यमंत्री का संदेश वाचन वार्ड नंबर 9 की पार्षद श्रीमती रचना-विजय दानगढ़ ने किया। इसके बाद रंगारंग नगर के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर रामपुरा तहसीलदार मुकेश निगम, थाना प्रभारी विपिन मसिह, नगर परिषद सीएमओ कन्हैयालाल सुर्यवंशी सहित कर्मचारीगण पार्षदगण, नगर के गणमान्य नागरिक गण, मौजूद थे।

Top