कुकडेश्वर- राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 शुक्रवार को 75 वां गणतंत्र दिवस नगर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर के सभी शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलों से सामूहिक प्रभात फेरी बैंड बाजों और राष्ट्रगान के साथ नगर के मुख्य मार्ग से निकली गई जगह-जगह प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा से नगर वासियों ने स्वागत किया नगर परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पर्व का सामूहिक आयोजन शासकीय उच्चतर बालक माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में सामूहिक झंडा वंदन के साथ प्रारंभ हुआ। प्रातः 9:00 बजे सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं नगर के गणमान्य नागरिकों शासकीय कर्मचारियों की उपस्थिति में सर्व प्रथम मां सरस्वती व भारत मां के चित्र पर माल्यार्पण कर किया व नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती उर्मिला पटवा ने झंडा वंदन कर पुलिस गार्ड द्वारा सलामी ली गई। उक्त अवसर पर नगर के सभी स्कूलों के छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों ने सामूहिक रूप में अलग-अलग स्कूलों के करीबन 15 संस्कृत कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें प्रथम स्थान पर सरस्वती शिशु मंदिर, द्वितीय स्थान पर ज्ञान मंदिर हाई स्कूल व ततीय स्थान पर शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय स्कूल रहें। सांस्कृतिक कार्यक्रम में संस्कारी एकेडमी, शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल,सनराइज स्कूल, ग्लोबल विजन स्कूल, शासकीय माध्यमिक विद्यालय, स्वामी विवेकानंद, सरस्वती शिशु मंदिर, शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय, शासकीय बालक प्राथमिक विद्यालय, शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय, हाई सेकेंडरी स्कूल, आदर्श स्कूल,छत्रपति स्कूल मैडम क्यूरी व ज्ञान मंदिर स्कूल ने अपनी एक से बढ़ कर एक शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सोनू मालवीय के देशभक्ति गीत से सभी को मंत्र मुक्त कर दिया इसी क्रम में ग्रामीण इलाके के बालक मानसिंह ने राणा प्रताप का मेवाड़ी गीत गाया सभी को मंच से पुरस्कृत किया।नगर में पत्रकारिता में सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता करने पर मनोज खाबिया,भंवरलाल माडीवाल, गोपाल दास बैरागी को प्रमाणपत्र देक सम्मानीत किया इसी क्रम में स्कूल में प्रथम आने वाले को भी फील्ड और प्रमाण पत्र देकर नगर परिषद व मेला समिति अध्यक्ष शांतिबाई विजेश माली की और से शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नगर के कई जन प्रतिनिधि,वरिष्ठ जन, राजनीतिक जन, पत्रकार और बड़ी संख्या में आमजन,स्कूली छात्र-छात्राएं व स्टाफ उपस्थिती रही अंत में आभार मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार ने माना इसी क्रम में नगर के सभी स्कूलों शासकीय अर्धशासकीय कार्यालयों पर झंडा वंदन किया गया वहीं समीपस्थ ग्राम पंचायत सकरीयाखेड़ी में सरपंच बिना बाई मनोहर राठौड़, फूलपुर सरपंच सुगना बाई भारतिसिंह गुर्जर ढोढर ब्लॉक सरपंच राजेश तावड़ ,आमन सरपंच मंजू बाई पहलाद दायमा, फोफलिया पंचायत सरपंच गणपत सालवी गुजरत चिकली ब्लॉक सरपंच करण सिंह रावत, दांता रतनपुरा जगदीश बंजारा आदि ग्राम पंचायतों में झंडा वंदन व मिठाई वितरित की गई पुलिस थाना कार्यालय पर झंडा वंदन थाना प्रभारी जयदीप राठौर ने किया तहसील टप्पा कार्यालय पर नायब तहसीलदार नवीन छपरौले ने झंडा वंदन किया। इसी प्रकार नगर में राम मय के साथ राष्ट्र मय माहौल रहा प्रातः से कड़कडाती ठंड में नन्हे बच्चे से लेकर बड़े प्रभात फेरी के साथ ही अन्य कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक सोलंकी ने किया अंत में आभार मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार ने माना।