logo

खबर-विशाल नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन दिनांक 24 जनवरी बुधवार को

कुकडेश्वर- नगर में पुलिस थाना, नगर परिषद के सामने विशाल नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन दिनांक 24 जनवरी 2024 बुधवार को कन्हैया आई केयर एंड आप्टिकल के तत्वावधान में किया जा रहा है। शिविर में सभी नेत्र रोगियों की जांच जिसमें नजर, चश्मे, मोतियाबिंद,नासूर, आदि नेत्र बीमारियों की जांच नि शुल्क कर, चयनित मोतियाबिंद ऑपरेशन लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर में किया जावेगा। शिविर में अधिकाधिक संख्या में पंहुच कर शिविर का लाभ उठावें। शिविर 24 जनवरी बुधवार को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक की जांच कर आपरेशन योग्य मरीजों को निर्धारित दिनांक पर मंदसौर लेजाने व लाने की व्यवस्था नि शुल्क रहेंगी साथ ही, भोजन व दवाई और काले चश्मे नि शुल्क दिये जायेंगे उक्त जानकारी कन्हैया आई केयर के संचालक ने देते हुए शिविर का लाभ उठाने का अनुरोध किया।

Top