logo

खबर-आमद पठार पंहुची भारत विकास संकल्प यात्रा

कुकडेश्वर- भाजपा की केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की जन जन तक जन कल्याण कारी योजना पंहुचें इस के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की भावना रुप प्रत्येक व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पंचायत स्तर पर शासन प्रशासन उपस्थि रह कर समस्या का निदान कर रहें हैं। उक्त यात्रा मनासा जनपद की ग्राम पंचायत आमद पंहुची मनासा विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारु,नायब तहसीलदार नवीन छपरौले,विधानसभा संयोजक नरेन्द्र मालवीय, मंडल अध्यक्ष  आदि उपस्थित थे सभी का स्वागत ग्राम पंचायत वासियों ने किया उक्त अवसर पर मंडल महामंत्री सुरेश मेघवाल,सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद दायमा,शंकरलाल मालवीय, कैलाश मालवीय घाटी,मनोहर राठौड़,भरत गुर्जर सरपंच, पार्षद प्रतिनिधि विजेश माली,रामकिशन मालवीय,गोपाल पुष्पक, भंवरलाल हुंदरवारा एवं गणमान्य नागरिक प्रशासनिक कर्मचारीगण उपस्थित थे उक्त अवसर पर आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य विभाग, उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड, राजस्व, पुलिस आदि विभाग के कार्य हुए और समस्या सुन कर तत्काल निराकरण किया गया।

Top