logo

खबर-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती पर हुआ रंगोली कार्यक्रम

रामपुरा- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती पर कलामंच के माध्यम से आयोजित रंगोली कार्यक्रम कॉलेज परिसर में किया गयाl जिसमे आस पास के विद्यालयों की छात्राओ द्वारा भाग लिया गया  कार्यक्रम में पधारे अतिथि जिला कलामंच प्रमुख  विनीत जी देवड़ा, नगर मंत्री माधव सोनी ,नगर अध्यक्ष रोहन भाना परिषर अध्यक्ष हेमंत प्रजापति परिसर मंत्री हार्दिक महेश्वरी एवं विधार्थी परिषद की टीम , छात्र छात्राए उपस्थित थीl 

Top