रामपुरा- बीती रात नगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में एक दिन पूर्व रामपुरा नगर के मध्य स्थित लालबाग में भारत माता की आरती का आयोजन किया गयाl इसके पश्चात भव्य आतिशबाजी की गईं जिसमे जिला कलामच प्रमुख विनीत देवड़ा ,नगर मंत्री माधव सोनी, नगर अध्यक्ष रोहन भाना ,भाग सह संयोजक भवरलाल गुर्जर जिला सोशल मीडिया प्रमुख पियूष सोनी और विद्यार्थी परिषद के दायित्वान कार्यकर्ता उपस्थित थेl