कुकडेश्वर- मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार जीव दया एवं चाईनीस धागों से होने वाली अन्य दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मकर संक्रांति के पर्व को देखते हुए चाइनीस और मांझे धागे की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया। इसको लेकर जिले भर में जिला कलेक्टर के निर्देशन में संघन चेकिंग का कार्य चल रहा है। इसी के तहत कुकड़ेश्वर में भी चायना के धागें की बिक्री पर रोक लगाने व पाए जाने पर कार्रवाई करने हेतु नायब तहसीलदार नवीन छपरौले, थाना प्रभारी अशोक निमामा अपनी टीम के साथ नगर की प्रत्येक दुकानों पर जाकर चेकिंग की व चायना और माझे धागें को नहीं बेचने व रखने के निर्देश दिए नगर में पतंग और धागे बिक्री की दुकानों के साथ प्रत्येक दुकानों पर जाकर चेकिंग की गई एवं आमजन और व्यापारियों से अनुरोध किया कि जीव दया पशु पक्षियों की रक्षा एवं चायना व मांझे धागें से होने वालीं अन्य दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शासन के आदेशानुसार इन धागों की बिक्री न करें बिक्री करने पर व दुकानों पर पाए जाने पर संबंधितों पर कार्यवाही की जाएगी।