कुकडेश्वर- स्वप्न सावित्रीबाई फाउंडेशन एवं केयरवेल हांस्पिटल नीमच के तत्वाधान में और केरियर इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर कुकड़ेश्वर के संयुक्त तत्वाधान में श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी कुकड़ेश्वर में किया जा रहा है शिविर में इंदौर भोपाल के प्रतिष्ठित डॉक्टरों द्वारा निशुल्क जांच कर परामर्श दिया जावेगा
जिसमें मुख्य चर्म रोग, यौन रोग, कुष्ठ रोग,वाल रोग, खांसी, बुखार ,सांस की तकलीफ कोरोना के बाद होने वाले साइड इफेक्ट आदि सर्व रोग निदान निशुल्क जांच कर परामर्श दिया जाएगा। निशुल्क को परामर्श शिविर में बीपी शुगर की जांच निशुल्क की जाएगी
शिविर का आयोजन दिनांक 24 दिसंबर2023 रविवार को सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक लालबाई फूलबाई मंदिर के पास केरियर इंस्टीट्यूट आफ कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर मेन रोड कुकड़ेश्वर पर किया जाएगा। आधिकारिक संख्या में शिविर का लाभ लेवें।