logo

खबर-28 दिसम्बर गुरुवार को श्री चारभुजा नाथ पाटीदार धर्मशाला बरलाई में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

कुकड़ेश्वर- रक्तदान महादान जीवन दान के तहत आमजन में जनजागृति लाने से अब मनासा रामपुरा के मध्य छोटे से गांव बरलाई में रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर बरलाई गांव पंचायत व संस्था सजग के द्वारा किया जा रहा है शिविर 28 दिसम्बर  गुरुवार को श्री चारभुजा नाथ पाटीदार धर्मशाला बरलाई में प्रातः 10.30 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगा गांव व आसपास के युवा साथी, बहिनों, महिलाओं और पुरुषों से संस्था सजग व गांव पंचायत निवेदन करती है कि रक्तदान महादान जीवन दान को ध्यान में रखते हुए अधिकाधिक रक्तदान करें।रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा रक्त संचित किया जावेगा सभी शिविर को सफल बनावें व महा पुण्य अर्जित करें।

Top