कुकडेश्वर- नगर परिषद कुकडेश्वर इस बार अपने ढुलमुल रवैये के चलते आमजन को मुलभुत सुविधा के लिए तरसना पड़ रहा है।नगर में मुख्य जरुरत व आमजन के दैनिक उपयोग हेतु नगर में ग्राम पंचायत के समय से पेयजल नल-जल योजना संचालित हो रहीं जिसका संचालन नगर परिषद गठन से लेकर आजतक किया जा रहा आबादी के हिसाब से नल-जल योजना बनाई गयी थी जो यथावत ही है नगर परिषद ने उक्त योजना पर अनुपात से भी ज्यादा नल कनेक्शन दिये लेकिन जनसंख्या व क्षैत्र फल बड़ने के बाद भी उक्त योजना के लिए कोई अतिरिक्त विस्तार नहीं करने से वर्तमान में नल-जल की पेयजल योजना दम तोड़ती नजर आ रही हैं एक दिन छोड़कर जल सप्लाई होने के बाद जैसे जैसे पानी की कमी आती गयी वैसे वैसे समय बड़ा कर अब चार दिन व पांच दिन छोड़कर भी नल-जल योजना से आमजन को पेयजल आपूर्ति नहीं कर मात्र इस योजना का नाम रह गया पांच रोज में भी दस मिनट जल सप्लाई कर आमजन को मुलभुत सुविधा से वंचित रखा जा रहा है।नगर परिषद को मालूम होने के बाद भी की इस वर्ष पानी कम गिरने से जल संकट गहरायेगा उस के बाद भी अभी तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर पा रही परिषद सिर्फ और सिर्फ निर्माण कार्य करवाने व शासकीय भुमि पर दुकानें बना कर बेचने के काम में ही गली है।नगर परिषद को मुलभुत सुविधा उपलब्ध हो जिसमें मुख्य रूप से पेयजल आपूर्ति आमजन को सुलभता से उपलब्ध हो इसके लिए काम करना चाहिए जो कि अभी तक नहीं कर पा रही माह में मात्र छः रोज मात्र दस मिनट जल सप्लाई कर अपने कर्त्तव्य से पल्ला झाड़ रहीं हैं।नगर के कई वार्ड में आज जल सप्लाई चौथे रोज होने थे प्रातः इस कड़कड़ाती ठंड में पांच बजे निर्धारित एरिया वाले नलो के इंजजार में ठिठुरते रहे लेकिन नलों में पानी नहीं आकर निराशा ही हाथ लगी नगर में ऐसे कोई मुख्य स्त्रोत भी नहीं होने से परेशान हो रही नगर की जनता आखिर में नगर परिषद आमजन को कब मुलभुत सुविधा उपलब्ध करवायेंगी।नगर की जनता ने कहा कि नल-जल योजना के अलावा हमें नित्य टैंकर के माध्यम से एक ड्रम पानी वो भी शुल्क लेकर नगर परिषद दें।या एक दिन छोड़कर जल सप्लाई की व्यवस्था अविलम्ब करें।