logo

खबर-जर्जर हालत में शौचालय दुर्गंध से बस स्टेण्ड परिसर के व्यवसाई सहित आमजन परेशान नही है इस और किसी का ध्यान 

गाँधीसागर- नम्बर आठ पर बने दो शौचालयों की दीवार जर्जर हालत में होने से दोनो शौचालय कभी भी अकस्मात् ढह सकते है जिससे आमजन के हताहत होने की संभावना हो सकती है।  वैसे भी इन शौचालयों के करीब दो सो मीटर दूर नवनिर्मित सुलभ काम्पलेक्स भी संचालित है। गाँधी सागर नम्बर आठ  के बस स्टेण्ड स्थित व्यवसाईयों ने इस जर्जर शौचालयों को हटाने हेतु एक सामुहिक आवेदन सरपंच ग्राम पंचायत गांधीसागर को सौपा गया है। पूरन माटा, दिनेश सांखला उपसरपंच पंकज प्रजापति, सत्यनारायण रत्नावत, नरेन्द्र सिंह खिंची, शाजिद अंसारी, शफीक मोहम्मद गोरी ने बताया कि यह दोनो शौचालय बहुत ही जर्जर हालत में हो गए है दिवाले तडक रही तथा अंदर का पानी गंदगी सडक पर बह रहा है ऐसे मे इसे ढहाना अति आवश्यक है अन्यथा कभी भी जानमाल का नुकसान हो सकता है। इस जर्जर अवस्था का शौचालय बस स्टेण्ड पर होना मुसाफिर आमजन इसी का उपयोग करते है जिन्हे इसकी दयनीय हालात की नही पता सुलभ काम्पलेक्स भी बस स्टेण्ड परिसर पर ही है ऐसे में इसकी आवश्यकता नही है । वैसे भी इन शौचालय की गंदगी बाहर खुले आम बह रही है जिससे दुर्गंध से बस स्टेण्ड परिसर के व्यवसाई सहित आमजन परेशान है। इस आशय को लेकर सरपंच मनीष परिहार का कहना है कि इस समस्या को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है इसे उच्चाधिकारियो को अवगत करवा कर समस्या का निदान किया जाएगा।

Top