कुकडेश्वर- नगर में पुलिस थाना,नगर परिषद के सामने विशाल नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन दिनांक 12 दिसंबर 2023 मंगलवार को लाभ मुनि नेत्रालय मंदसौर एवं कन्हैया आई केयर एंड आप्टिकल के तत्वावधान में किया गया। शिविर में 250 नेत्र रोगियों की जांच की गयी जिसमें नजर, चश्मे, मोतियाबिंद,नासूर, आदि नेत्र बीमारियों की जांच नि: शुल्क कर, चयनित 100 मरीजों में मोतियाबिंद ऑपरेशन योग्य पायें जाने पर सभी का नि: शुल्क आपरेशन लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर में किया जावेगा। इसी प्रकार शिविर में 200 मरीजों को नि: शुल्क दवाई करीबन 1500 रुपये की दी गयी नेत्र शिविर में लाभ मुनि नेत्रालय मंदसौर से नेत्र चिकित्सक डॉ वर्षा टांक, सहायक साक्षी बैरागी, नेत्र सहायक कन्हैया लाल प्रजापत व समस्त स्टाफ उपस्थित था। शिविर का लाभ नगर एवं आसपास के लोगों ने शिविर स्थल पंहुच कर उठाया। शिविर आयोजक कन्हैया आई केयर एंड आप्टिकल के संचालक ने बताया कि आपरेशन योग्य मरीजों को मंदसौर ले जाने व लाने की व्यवस्था नि: शुल्क रहेंगी साथ ही,भोजन व दवाई और काले चश्मे नि: शुल्क दिये जायेंगे।