कुकडेश्वर- राम तीर्थ क्षैत्र के निमित्त चल रहे सबके राम सब में राम अभियान को लेकर खंड फुलपुरा में स्थित चमत्कारी बालाजी मंदिर परिसर पर कुकड़ेश्वर रामपुरा प्रखंड की बैठक रखी गयी।बैठक लेने विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री कैलाश मालवीय द्वारा बताया कि विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में सबसे बड़े कार्यक्रम 22 जनवरी भगवान श्री राम मंदिर अयोध्या में श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गांव गांव घर-घर तक राम मय वातावरण बनाने की जानकारी दी।इस अवसर पर जिले के जिला संयोजक दुर्गेश धनगर ने 22 दिसंबर को कुकड़ेश्वर रामपुर प्रखंड के शौर्य संचलन की रूपरेखा बनाई साथ ही प्रखंड के नवीन दायित्वों की घोषणा भी की गयी।जिसमें प्रखंड अध्यक्ष महावीर सिसोदिया, प्रखंड उपाध्यक्ष असीम व्यास,प्रखंड संयोजक प्रवीण मुजावदिया, प्रखंड सहसंयोजक नवीन जागोलिया,प्रखंड सह गौ रक्षा प्रमुख विष्णु मालवीय,प्रखंड बलो उपासना प्रमुख पवन राठौड़, प्रखंड सत्संग प्रमुख राजू गोस्वामी, प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख आदर्श सोनी, प्रखंड सह बलो उपासना प्रमुख प्रदीप गोस्वामी, प्रखंड सह गोरक्षा प्रमुख मुकेश बंजारा की जिला मंत्री द्वारा घोषणा की। बैठक से पूर्व बालाजी धाम पर पुजा अर्चना कर रामधुन की।