कुकड़ेश्वर- मध्य प्रदेश पश्चिम विद्युत विभाग कुकडे़श्वर की बड़ी लापरवाही आम जन को साफ दिखाई दे रही है। नगर में विधुत टांसफार्मर के नीचे लगे कटाउट विद्युत विभाग के द्वारा खुल्ले छोड़ रखे हैं।जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, छोटे बच्चों या बड़े द्वारा अनजाने में बड़ा हादसा हो सकता हैं।नगर के बस स्टैंड,तलाब पाल रोंड़ व वार्ड क्रमांक तीन तमोली दरवाजे के बाहर जिस मार्ग पर दो निजी स्कूल संचालित होते हैं स्कुली बच्चे स्कूल के पास में लगी डीपी के पास में गुजरते एवं साइकिल खड़ी करते हैं। साथ ही रोड से 25 फीट की दूरी पर ही मकान बने हुए हैं परंतु विद्युत विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही है कि इस कई बार समाचार लगाने व आवेदन देने के बाद भी इस और कोई ध्यान ही नहीं दिया गया। ऐसे ही नगर में अन्य डिप्पीयों में खुले आम कट आउट लगा रखे व तार झुल रहें हैं जिससें कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है जिससे जन धन हानि की सम्भावना बनी रहती है। विद्युत विभाग के सही मेंटेनेंस नहीं करने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। समय रहते इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं।
क्या बाले अधिकारी-
संबंधित विभाग के अधिकारी से चर्चा करेंने पर कहा में दिखवा कर शीघ्र ही सही करवाते हैं। (नितिन कुमार, सुपरवाइजर कुकड़ेश्वर)