logo

खबर-नगर के ट्रेचिंग ग्राउंड के समीप घायल अवस्था में दिखा तेंदुआ, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम, उपचार हेतु तेंदुए को वन विभाग लेकर गई मनासा

रामपुरा- तहसील मुख्यालय पर मंगलवार शाम लगभग सात,आठ बजे के बीच गाँधीसागर रोड पर स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड के समीप मुख्य मार्ग पर लोगों ने एक तेंदुए को घायल अवस्था में देखा। जैसे-जैसे इसकी सूचना नगर में फैली मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी मालवा दर्पण की टीम भी मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां पर एक तेंदुआ घायल अवस्था में तड़प रहा था। मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंची जहां घायल तेंदुए को वन विभाग की टीम उपचार के लिए मनासा लेकर गई।जब मालवा दर्पण की टीम ने रामपुरा वन विभाग के अधिकारी से चर्चा करनी चाहिए तो उन्होंने आला अधिकारी से चर्चा करने का हवाला देकर बात करने से मना कर दिया।

Top