रामपुरा- नीमच जिले में गायत्री परिवार के शिक्षा आंदोलन अंतर्गत गायत्री शक्तिपीठ रामपुरा पर दोपहर 2 बजे से शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में तहसील संयोजक श्री दिनेश खाबिया द्वारा गुरुवंदना प्रस्तुत की गई। गायत्री परिवार के शिक्षा आंदोलन के प्रांतीय प्रभारी श्री श्रीकृष्ण शर्मा एवं जिला समन्वयक श्री गिरिराज सिंह चौहान द्वारा दीप प्रज्वलन एवं देवपूजन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
तत्पश्चात गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन श्री मांगीलाल जी रायकुंवर द्वारा कार्यशाला में पधारे अतिथि, गुरुजनों का स्वागत सम्मान किया गया।
तत्पश्चात जिला समन्वयक श्री गिरिराज सिंह चौहान द्वारा शांतिकुंज के शिक्षा आंदोलन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कार्यशाला के उद्देश्य को स्पष्ट किया गया।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता शिक्षा आंदोलन के प्रांतीय प्रभारी श्री श्रीकृष्ण शर्मा द्वारा प्रेरक प्रायोगिक शैली में शिक्षा मनोविज्ञान और जीवन जीने की कला पर प्रभावी मार्गदर्शन प्रदान करते हुए शिक्षक गरिमा और भूमिका पर प्रभावी उद्बोधन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा आंदोलन प्रभारी श्री गोविंद प्रसाद सोनी द्वारा एवं आभार प्रदर्शन श्री मांगीलालजी रायकुंवर द्वारा व्यक्त किया गया।