कुकडेश्वर-विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में मतदान आज प्रातः 7:00 बजे से प्रारंभ हुआ जो 12:00 बजे तक कुकडेश्वर के 13 बुथ मतदान केंद्रो पर करीबन 60% मतदान हुआ सभी मतदान केंद्रों पर प्रातः से शांतिपुर्ण ढंग से मतदान चल रहा है। कुकडेश्वर नगर कृषि क्षैत्र का नगर होने से मतदान की गति दोपहर 2:00 बजे बाद बड़ने की संभावना है।इसी प्रकार नगर के आसपास के गांवों में भी मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।