logo

खबर- मतदाताओं को राष्ट्र हित में मतदान हेतु किया जागरूक

रामपुरा- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई रामपुरा द्वारा मंगलवार को राष्ट्रहित में 100 फ़ीसदी मतदान हेतु रामपुरा नगर के मुख्य चौराहे हो से होते हुए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। तथा  मतदाताओं को राष्ट्र हित में मतदान हेतु जागरूक किया वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई रामपुरा द्वारा मैराथन दौड़ की शुरआत लालबाग से हुई। जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई दशहरा मैदान पहुंची जहाँ मतदाताओं को राष्ट्र हित में मतदान हेतु जागरूक किया गया। 

Top