गाँधीसागर- ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गाँधीसागर नम्बर आठ के तत्वाधान में सात नवम्बर मंगलवार को मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बडी संख्या में लोगों ने भाग लेकर आने वाली 17 नवम्बर को विधानसभा चुनाव में निष्पक्षता, बगैर किसी प्रलोभन अथवा लालच के अपने विवेक और निष्पक्षता पूर्वक मतदान करने की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सचिव पूरन माटा ने शपथ दिलवाई गई। अलग अलग स्थानो पर यह कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमे शिक्षक मुकेश वशिष्ट, कृष्णकांत गोस्वामी, दुलाल बैरागी, आंगनवाडी कार्यकर्ता शीला सेन, मांगी सिसौदिया, पदमा व्यास, अनिता परसेन्डिया सहित नव मतदाता एवं अन्य मतदाता समिती के अध्यक्ष दिनेश सांखला, उपाध्यक्ष राजेश व्यास एवं सदस्यगण उपस्थित थे।