logo

खबर- घर पहुंच करवाया मतदान दिव्यांग व वरिष्ठ जनों का, पढ़े मनोजखाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर- मनासा विधानसभा क्षेत्र के कुकड़ेश्वर  के 13 मतदान केंद्रों से नगर के दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं का निर्वाचन आयोग व शासन के आदेशानुसार घर घर पहुंच कर पूरी पारदर्शिता से मतदान करवाया गया। कुकड़ेश्वर के नो  दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं में से 6 मतदाता का मतदान हेतु गठित टीम में सेक्टर अधिकारी श्रीमती शिल्पा वर्मा कृषि वैज्ञानिक, पीठासीन अधिकारी कंवरलाल नागदा, प्रभुलाल मीणा, अभिषेक, विडियो ग्राफर बबलू टीम के साथ ही नगर के बीएलओं भरत वेद, सुरेश मालवीय, वर्दीचंद मालवीय, गौरव अचार्य, देवकरण कलावड़िया के साथ ही पुलिस विभाग से वीरेंद्र सिंह दरबार प्रधान आरक्षक की उपस्थिति में नगर के मतदान केंद्र 172 में पहुंच कर देऊबाई नानालाल वरिष्ठ 112 वर्ष की उम्र में मतदान किया गया। इसी प्रकार 179 मतदान केंद्र पर राधेश्याम रामचंद्र पीपलीवाल वरिष्ठ मतदाता, दिव्यांग पंकज शोभाराम, राहुल शोभाराम, मतदान केंद्र 171 पर दिव्यांग कंकूबाई जगदीश 189 पर राधेश्याम भुवानी शंकर एवं तीन मतदाता बाहर होने से 9 मतदाताओं में से 6 का मतदान पूरी गठित टीम ने करवाया इनके साथ राजनीतिक दलों के अभिकर्त्ता मनोज खाबिया, राजू भोपा, लोकेश मोदी, मुकेश जिगर, गजेंद्र कोचर, सतनारायण पीपलीवाल आदि भी उपस्थित थे।

Top