रामपुरा- 38 वर्षों से में रामपुरा और मनासा की लड़ाई लड़ रहा हूं साथ ही विकास के कई आयाम में इस क्षेत्र को अपने विधायक एवं मंत्री काल में दिए हैं। आगे भी इसी तरह विकास की कड़ी को जारी रखने हेतु में आपका सहयोग चाहता हूं उक्त बात मनासा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा ने लालबाग में आयोजित एक आमसभा में कहीं। उन्होंने कहा कि मेरी राजनीति ईमानदारी एवं सेवा भावना की रही है भाजपा प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि उनका व्यवहार अमर्यादित एवं सु-संस्कृत नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 में जो योजनाएं जहां थी वहीं रुकी पड़ी है उस समय उन्होंने जो प्रयास क्षेत्र के विकास के लिए किए थे वह अभी भी अधूरे हैं इस दौरान कई मर्तबा मैंने क्षेत्रीय विधायक एवं कई भाजपा नेताओं से संपर्क साधा एवं उक्त योजनाओं को चालू करने हेतु सहयोग देने हेतु भी कहा किंतु उन्होंने कोई रुचि नहीं ली। नाहटा ने कहा कि विगत बीस वर्षों से इस क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़े फिर भी क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में हमेशा भागीदार रहे हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता निर्मल पोखरना ने कहा कि रामपुरा नगर में विकास की अपार संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र को पर्यटन एवं शिक्षा के क्षेत्र में उन्नत करके इसका विकास किया जा सकता है। पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सम्राट दीक्षित ने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान रामपुरा सर्वाधिक उपेक्षित रहा इस दौरान भी विगत 5 वर्षों में रामपुरा नगर में आई बाढ़ कोरोना काल में रामपुरा अस्पताल की सुविधाओं को छिनना सीएम राइस स्कूल को रामपुरा की जगह मनासा प्रारंभ करना ऐसी कई चीजे हैं जो रामपुरा को विकास के क्षेत्र में पीछे की ओर ले गया है। कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सोनी ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रवीण चौधरी ने किया। कार्यक्रम के पश्चात पत्रकारों से चर्चा करते हुए नाहटा ने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनती है तो रामपुरा क्षेत्र की बंद पड़ी सिंचाई योजनाओं को प्रारंभ करना एवं रामपुरा को गरोठ से जोड़ने के लिए चंबल नदी पर बरामा पुल बनाना उनकी प्राथमिकता में होगा। साथ ही उन्होंने ने कहा कि उन्हें क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है वहीं उनकी सबसे बड़ी ताकत है। लालबाग में उन्हे पहले केलो से व दूसरी जगह लड्डूओं से तोला गया।